
Congress UP Candidates List: कांग्रेस ने इमरान मसूद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इमरान मसूद सहारनपुर से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदल प्रसाद सिंह, देवरिया से अखिलेश सिंह, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, सहारनपुर से इमरान मसूद और फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को मैदान में उतार है।
इमरान मसूद ने गुरुवार को ही नामांकन पत्र खरीद लिया था। उन्होंने कहा था कि, पार्टी जल्द ही टिकट की घोषणा करेगी। बता दें कि चार माह पहले इमरान मसूद बसपा छोड़कर दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए। इसके बाद से ही लगातार लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे।
इमरान मसूद पहली बार 2014 में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें भाजपा के राघव लखनपाल से हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी के राघव को 472999 वोट और इमरान मसूद को 407909 वोट मिला था।









