
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटों के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी दूसरी लिस्ट का भी ऐलान कर दिया है। खबर है कि 24 मार्च यानी रविवार को 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद बसपा ने अब अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस सूची में बहुजन समाज पार्टी ने अपने नौ और नौ उम्मीदवार की दूसरी सूची जारी की है।

बसपा द्वारा जारी दूसरी सूची के तहत मायावती ने हाथरस से हेम बाबू धनगर को मौका दिया है। वहीं, मथुरा से कमलकांत उपमन्यु, आगरा से पूजा अमरोही, फतेहपुर शिकारी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सत्येंद्र जैन सौली, इटावा से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन से सुरेंद्र चंद्र गौतम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आज ही के दिन बसपा, यूपी के 16 लोकसभा सीटों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमे सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह और मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति और बिजनौर से विजेंद्र सिंह जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।









