
दिल्ली के अलीपुर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर 34 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग इतनी भयानक थी कि धुएं की गुब्बार काफी दूर से देखा जा सकता है। आग किस वजह से लगी अभी स्पष्ट नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के मुताबिक, “हमें एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिली। मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेज दिया गया है। आग पर काबू पाने के बाद पूरी जांच की जाएगी।” वहीं नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि, जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई नहीं था।
बता दें कि आज देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसकी वजह से सभी कर्मचारी आज छुट्टी पर थे।









