
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू हो चुका है। समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर टेंशन जारी है। पहले मुरादाबाद में एसटी हसन और रुचि वीरा में टिकट को लेकर काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। दोनों ने सपा से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। हालांकि बाद में रुचि वीरा पर फाइनल मुहर लग गया है।
अब मेरठ से सपा ने अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है। भानु प्रताप सिंह की अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी चलाते हैं और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं लेकिन इनका मेरठ से कोई वास्ता नहीं था।
भानु प्रताप सिंह के टिकट की घोषणा के बाद से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने खुला विरोध किया। जिसके चलते पार्टी को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ रहा है। नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज से हो सकता है।









