
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ ही दिन बाकी है। इस बीच भीम आर्मी के मुखिया और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। खबर है कि भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को केंद्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

अब चंद्रशेखर के साथ सीआरपीएफ के कमांडो, PSO और सुरक्षा दस्ता 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। बता दें कि वो नगीना से अपनी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार यानी 29 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर लगा कर चंद्रशेखर के समर्थकों ने इसकी जानकारी दी है।
गौरतलब है कि पहले साल के जून में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखार आजाद पर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था। जिसके बाद उनके समर्थकों ने काफी रोष व्यक्त किया था। इस दौरान उनके समर्थक लगातार आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग पर अड़े हुए थे। इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को खुद चंद्रशेखर ने भी एक लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद ठीक लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।









