गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी, इस वजह से हुई थी मौत

5 विशेष डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। जिसमें उसकी मौत का प्रमुख कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।

Mukhtar Ansari Death: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी हो गया है। पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। 5 विशेष डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। जिसमें उसकी मौत का प्रमुख कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।

बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गुरुवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार माफिया की मौत 9.50 पर हुई थी।  

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि स्लो प्वाइजन दिया गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। इससे पहले मुख्तार अंसारी ने भी कोर्ट को आवेदन दिया था। जिसमें कहा गया था कि उसे जहर दिया है। जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। उसने इलाज के लिए अच्छे डॉक्टरों की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button