
मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के साथ तीखी बहस। डीएम गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा की मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जायेगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे।
अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं की किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी से सकते हैं। डीएम ने कहा वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।
बता दें कि आज करीब 10 बजे माफिया मुख्तार अंसारी का जनाजा निकला था। जिसमें हजारों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए। कई मौकों पर समर्थकों और पुलिस झड़प भी हुई। लेकिन स्थिति सामान्य रही। सब कुछ सही सलामत संपन्न हो गया।
अफजाल अंसारी स्पष्ट रूप से कहा कि जेल में भाई को जहर दिया गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।









