
दिल्ली- विपक्ष की गठबंधन रैली में दिग्गज नेता बीजेपी पार्टी पर फायर दिखाई दे रहे है.कल्पना सोरेन ने निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी,आधी आबादी को दबाया जा रहा है. मैं उनकी आवाज बनकर आई हूं.हमारे संघर्षों का इतिहास रहा है. बीजेपी संविधान को तहस-नहस करने पर आमादा है.
लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है.बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस किया है.तानाशाही से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.इंडिया गठबंधन तानाशाही को पूरी ताकत से रोकेगी.देश में नफरत फैलाई जा रही है.
कोई भी पार्टी जनता से बड़ी नहीं हो सकती है. आगे कल्पना सोरेन ने कहा कि मेरे पति को दो महीने से जेल में डाला गया है.एनडीए की गारंटियों की गारंटी कौन देगा.









