INDIA Alliance की 5 सूत्रीय मांग, CM केजरीवाल-सोरेन की रिहाई से लेकर इन मुद्दों पर दिया जोर

इन 5 सूत्रीय मांगो में गठबंधन के नेताओं ने CM केजरीवाल की रिहाई से लेकर चुनाव में सभी पार्टियों को समान अवसर देने जैसे मुद्दे रखें गए हैं...

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित INDIA ब्लॉक की महारैली में विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर खूब हमला किया। खबर है कि रविवार यानी 31 मार्च को रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से 5 सूत्रीय मांग रखी गई है। जिसमे गठबंधन के नेताओं ने CM केजरीवाल की रिहाई से लेकर चुनाव में सभी पार्टियों को समान अवसर देने जैसे मुद्दे रखें गए हैं।

दरअसल, आज जो 5 सूत्रीय मांग INDIA Alliance की तरफ से रखी गई है, उसके तहत चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों में सभी पार्टियों के लिए समान अवसर प्रदान हो, ये सुनिश्चित करना चाहिए। चुनाव में हेरा फेरी करने के लिए जांच एजेंसियों द्वारा के हस्तछेप और कार्रवाई पर रोक लगाया जाना चाहिए। साथ ही इसके झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को तुरंत रिहाई दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग रखी कि, “BJP के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT का गठन होना चाहिए।”

अपनी आखिरी और पांचवी मांग में गठबंधन ने कहा कि, “चुनाव के दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों का आर्थिक रूप से गला घोंटने के लिए जबरन कार्रवाई हो रही है, जिसको तुरंत बंद करना चाहिए। ऐसेमें हमारी मांग है की चुनाव आयोग इसपर भी ध्यान दे।

गौरतलब है कि दिल्ली के CM केजरीवाल और झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर INDIA Alliance के नेताओं ने रविवार यानी 31 मार्च को एक महारैली का आयोजन बुलाया था। एकजुटता व्यक्त करने के लिए ये महारैली दिल्ली के रामलीला मैदान में बुलाई गई थी। जिसमें विपक्ष के नेताओं ने एकजुट होकर लोकतंत्र और संविधान को बचाने का आह्वान किया।

INDIA Alliance के तरफ से बुलाई गई इस महारैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, सांसद राहुल गांधी, एनसीपी के शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी. राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, RJD के तेजस्वी यादव और TMC के डेरेक ओ ब्रायन के साथ बहुत से दूसरे नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button