
मंत्री शर्मा ने कहा कि PM मोदी के शासन में स्वतंत्र भारत का स्वर्णकाल चल रहा है। बिना जाति-धर्म देखे हर वर्ग को सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। PM मोदी के नेतृत्व में 2014 से देश में और 2017 से CM योगी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास का चक्का तेजी से दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में ही मऊ के विकास के लिए नगर विकास विभाग से 100 करोड़ रूपये दिए गए हैं, वहीं पिछले तीन वर्षों में मऊ के विकास के लिए 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से कार्य कराये गए हैं जोकि पिछले 30 साल में नहीं हुए।
मंत्री शर्मा ने जनपदस्तरीय कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक में सर्वप्रथम सुभासपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता का स्वागत किया। उन्होंने कहा लोकसभा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, PM Modi, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और CM योगी ने अबकी बार 400 पार का जो संकल्प दिया है, हमें उसे अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर पूरा करना होगा। भाजपा के लिए 370 और बाकी अन्य सीटों पर हमारे सहयोगी दलों का सहयोग हमें मिलेगा। उन्होने कहा कि हमारे जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें भी सहयोगी दलों का बहुत सहयोग मिलेगा, क्योंकि उनके समाज के और उनके कार्यकर्ता भी वहां पर निवास करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सुभासपा एनडीए का महत्वपूर्ण सहयोगी दल है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प तभी पूरा होगा, जब हमारे सहयोगी घटक दल हमारे साथ होंगे। संगठनात्मक ढांचा हमारा तभी मजबूत होगा, जब हम हर गांव तक, हर एक बूथ तक, शक्ति केंद्र तक पहुंचेंगे। और यह सम्भव करने में हमारे सहयोगी घटक दलों का बहुत बड़ा सहयोग होगा।
उन्होंने कहा कि जनपदस्तर और मंडलस्तर की सभी मीटिंग में अपने सहयोगी दलों को साथ रखकर की जायें। भाजपा और सहयोगी दलों को एक दूसरे के लिए प्रेरक और पूरक बनकर काम करना होगा। जिससे हम अपने संकल्प को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें एक मत होकर घोसी लोकसभा सीट को जीतकर लोकसभा भेजना है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग देना है। हमें संयुक्त रूप से अपने वोटरों के पास जाकर अपनी योजनाओं और उनके लाभ को बताना होगा।









