पीलीभीत में सीएम योगी की दहाड़, यूपी में माफिया पस्त, बेटियां सुरक्षित

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, पिछली सरकारों में युवा के हाथों में तमंचा होता था। हमने रोजगार दिया...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीलीभीत में जितिन प्रसाद के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, पीलीभीत की जमीन बहुत उपजाऊ है। यहां के किसान सोना उगाते हैं।  लेकिन पिछली सरकारों में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर थे। सीएम योगी शहर के रामा इंटर कॉलेज मैदान में प्रबुद्धजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बांसुरी देकर उनका स्वागत किया।
 
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, पिछली सरकारों में युवा के हाथों में तमंचा होता था। हमने रोजगार दिया। सपा और बसपा की सरकार में कर्फ्यू लगता था। हमने कर्फ्यू मुक्त प्रदेश बनाया। अब कांवड़ यात्रा भी शांतिपूर्वक निकाली जाती है।

उन्होंने कहा, आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया।पहले नक्सलवाद,आतंकवाद का बोलबाला था अब खत्म हो गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। गुंडे माफिया खत्म हो चुके हैं। दंगामुक्त प्रदेश बन चुके हैं। आज प्रदेश में सुरक्षित और समृद्ध है।

Related Articles

Back to top button