राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है…ऐसी हरकत कतई बर्दाश्त नहीं, बेटी का टिकट कटने पर बोले स्वामी

पीडीएफ गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस तरह का कोई इरादा नहीं है हम इंडिया गठबंधन को ही मजबूत गठबंधन मानते हैं..

संघमित्रा का टिकट कटने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, संघमित्रा को इस तरह की ऊंची हरकत नहीं करनी चाहिए। राजनीति में इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं है। वह फिलहाल यहां नहीं है, नहीं तो उनसे बात होती कि उनका रुख क्या है। क्या वह किस पार्टी में रहना चाहती हैं? अगर कोई पार्टी टिकट कटती है तो रोने का अधिकार किसी को नहीं है। राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। इस तरह की राजनीति को मैं पसंद नहीं करता।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव पर भी कसा तंज

कहां इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए जो काम होना चाहिए था वह नहीं हो रहा है बल्कि इंडिया गठबंधन को कमजोर करने के लिए काम किया जा रहा है। पल्लवी पटेल चंद्रशेखर रावण संजय चौहान और अन्य लोगों को एक-एक सीट मिलनी चाहिए थी। लेकिन नहीं दी गई।

पीडीएफ गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस तरह का कोई इरादा नहीं है हम इंडिया गठबंधन को ही मजबूत गठबंधन मानते है।

Related Articles

Back to top button