शाहिद सिद्दीकी सपा में शामिल! अखिलेश यादव ने शेयर की फोटो

अखिलेश यादव ने खुद शाहिद के साथ फोटो शेयर की है। बता दें कि शाहिद सिद्दीकी ने बीते दिनों आरएलडी से इस्तीफा दिया था।

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। अखिलेश यादव ने खुद शाहिद के साथ फोटो शेयर की है। बता दें कि शाहिद सिद्दीकी ने बीते दिनों आरएलडी से इस्तीफा दिया था।

पिछले दिनों शाहिद सिद्दीकी एक्स पर पोस्ट कर बताय कि, “मैं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह को भेज दिया है। आज जब भारत के संविधान  और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे में है खामोश रहना पाप है। मैं जयंत जी का आभारी हूँ पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूँ । भारत की एकता, अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिय है । इसे बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी और धर्म है।”

आरएलडी से इस्तीफा देने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाहिद सपा में शामिल हो सकते हैं। अब अखिलेश यादव ने स्वयं शाहिद से मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इससे स्पष्ट है कि वह सपा में शामिल चुके हैं। बस औपचारिक घोषणा करना बाकी है।

Related Articles

Back to top button