घोसी सीट से BSP ने चला बड़ा दांव, चौहान-दलितों को साधने के लिए उतारा ये बड़ा चेहरा

बीएसपी ने बालकृष्ण चौहान पर अपना भरोसा जताते हुए उनके कॉर्डिनेटर द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इनकी नाम की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव इस बार बेहद खास होने वाला है। प्रदेश की कुछ हॉट सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है। इन्हीं हॉट सीटों में घोसी सीट भी शामिल है। भाजपा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर के लड़के अरविंद राजभर को यहां से मैदान दिया है। सपा ने राजीव राय को मैदान में उतारा है। अब बसपा ने बालकृष्ण चौहान को मैदान में उतारा है। ये सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं। बालकृष्ण यहां से 1999 में सांसद रह चुके हैं। 

बीएसपी ने बालकृष्ण चौहान पर अपना भरोसा जताते हुए उनके कॉर्डिनेटर द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इनकी नाम की घोषणा की। इसके साथ ही अब बसपा उम्मीदवार का संशय है खत्म हो गया है।

गौरतलब हो कि 1999 में कल्पनाथ राय के मरने के बाद उपचुनाव में बालकृष्ण चौहान सांसद बने थे। उसके बाद दोबारा अब तक चुनाव नहीं जीत पाए, बालकृष्ण बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। टिकट मिलने से पहले फिर से बसपा में शामिल हो गए।

Related Articles

Back to top button