
पश्चिमी यूपी में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी छोड़ आरएलडी का दामन थाम लिया है। वह आज यानी गुरुवार को जयंत चौधरी के आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कि मलूक नागर ने चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने कांशी राम, विजय पथिक और राजेश पायलट को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, आरएलडी जिसके साथ जाएगी वही जीतेगा।
पूर्व सांसद बिजनौर मलूक नागर जी का राष्ट्रीय लोकदल में स्वागत है। @jayantrld @MalookNagar_MP
— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) April 11, 2024
मलूक नागर ने कहा, “देश के लिए कुछ करना है इसलिए आज मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है…BSP का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं…हम देश के लिए और देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं।”








