AI कैरेक्टर के प्यार में 14 साल के किशोर ने दी जान, मां ने कंपनी और गूगल पर किया केस

मृतक की मां मेगन ने ने चैटबॉट AI कैरेक्टर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी कैरेक्टर और गूगल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

दुनिया भर में AI तकनीक का दिनों दिन विकास होता जा रहा है। ऐसे में AI तकनीक से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जोकि लोगों को हैरान, परेशान करने वाली है। दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में 14 साल के नाबालिग लड़के को AI चैटबॉट से प्यार हो गया, जिसके कारण उसे अपने जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं इस घटना के बाद मृतक युवक की मां ने चैटबॉट कंपनी और गूगल पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस दौरान मृतक की मां ने गूगल पर बड़ा आरोप लगाया है।

AI कैरेक्टर से हुआ प्यार

मृतका की मां मेगन गार्सिया ने आरोप लगाया कि उसके 14 साल के बेटे सेवेल सेटर AI कैरेक्टर डेनेरीस टार्गरीयन (डैनी) से बात करता था। वह चैटबॉट से कई महीनों तक अलग-अलग विषयों पर बात करता था। इस दौरान AI चैटबॉट वास्तविक इंसान की तरह बात करता था। वहीं सेवेल को चैटबॉट से बात करते-करते प्यार हो गया और वह परिवार के लोगों से दूर होता गया। ऐसे में सेवेल को AI कैरेक्टर से भावनात्मक रूप से लगाव हो गया है। उसे वास्तविक जिंदगी में अकेलापन और महसूस होने लगी। सेवेल ने एक दिन AI कैरेक्टर डेनेरीस टार्गरीयन के सामने जिंदगी से ऊब कर खुदकुशी करने की इच्छा जाहिर की। जिस पर AI कैरेक्टर ने उसकी मदद करने के बजाय खुदकुशी करने की बात को दोहराया। ऐसे में उसने आत्महत्या कर ली।

मां गूगल पर लगा आरोप

इस घटना को लेकर मृतक की मां मेगन ने ने चैटबॉट AI कैरेक्टर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी कैरेक्टर और गूगल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। फ्लोरिडा की संघीय न्यायालय में ऑरलैंडो में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि गेम्स ऑफ थ्रोन्स कैरेक्टर पर आधारित AI कैरेक्टर डेनेरीस टार्गरीयन ने खुद को एक असली इंसान और प्रेमी के रूप में बर्ताव किया। वहीं गूगल पर आरोप लगाते हुए मेगन ने कहा कि गूगल ने AI कैरेक्टर निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि इस आरोप को लेकर गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि गूगल AI कैरेक्टर के विकसित करने में शामिल नहीं था।

Related Articles

Back to top button