
Uttar-Pradesh: मुजफ्फरनगर में कुछ समय से एक धमकी भरा ऑडियो लगातार वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक जमीनी विवाद के मामले की CM पोर्टल पर पीड़ित द्वारा शिकायत की गईं थी। जिसके बाद पीड़ित के पास लखनऊ से समस्या निस्तारण कराने के लिए कॉल आई और चाय-पानी की मांग की गई।
जिसका ऑडियो पीड़ित के बेटे ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल ऑडियो मुजफ्फरनगर में चर्चा का खास विषय बना हुआ हैं।
वहीं बता दे पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गुहार न्याय की गुहार लगते हुए कहा, कि आपकी सरकार होते हुए भी घूसखोरी चल रही है।
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी की लगभग दो बीघा जमीन पर विवाद चल रहा है। जिसपर आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर और कुछ अन्य ने मिलकर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा लिया है। जिसकी शिकायत सभी जगह करने के बाद पीड़ित द्वारा कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी।
आरोप ये भी है कि कुछ दिन पहले लखनऊ से एक कॉल पीड़ित के बेटे के मोबाइल पर आई, जिसमें उनकी जमीन के विवाद का निस्तारण करने के लिए चाय पानी की डिमांड की गई थी।









