
Uttar – Pradesh : अमेठी- प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर सहजीपुर क्रॉसिंग के पास बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार कार सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक में फंस गई। कार में सवार सभी लोग कार छोड़ कर मौके से फऱार हो गए।
बता दें लोगों के अनुसार कार अमेठी से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार आर्टिका कार सहजीपुर क्रॉसिंग के पास बने स्पीड ब्रेकर पर उछलकर रेलवे ट्रैक में जाकर फंसी कार। घटना होते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल रेलवे विभाग को सूचना दी।
वहीं सूचना मिलते ही RPF और रेलवे टीम ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद कार को ट्रैक के बाहर निकाला। इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन संचालन बाधित रहा। कार को ट्रैक से बाहर हटाते ही ट्रेनों का आवागमन दोबारा शुरू हो पाया।
रेलवे टीम के साथ RPF के जवानों ने कार को कब्जें में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।









