रूस की गोलाबारी में यूक्रेन के परमाणु संयंत्र में लगी भीषण आग, पुतिन बोले- यूक्रेन में सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी?

रूस मीडिया संस्थानों और वैश्विक समाचार एजेंसियों की खबरों की माने तो बीते दिन चल रहे भीषण जंग के दौरान गोलाबारी की बौछार के चलते यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास स्थित एक प्रशिक्षण भवन में आग लग गई।

रूस और यूक्रेन के बीच लगतार 8 दिनों से विध्वंशक युद्ध जारी है। तेजी से बदलते वैश्विक घटनाक्रमों के बीच इस युद्ध के भी प्रबल और प्रलयंकारी स्वरुप धारण करने की संभावना भी मजबूत हो रही है। रूस मीडिया संस्थानों और वैश्विक समाचार एजेंसियों की खबरों की माने तो बीते दिन चल रहे भीषण जंग के दौरान गोलाबारी की बौछार के चलते यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास स्थित एक प्रशिक्षण भवन में आग लग गई।

इस घटना के तुरंत बाद वैश्विक नेताओं ने घटना का दोषी रूस को बताते हुए इस सैन्य कार्रवाई की निंदा की और ब्रिटेन ने तत्काल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई। वहीं इस घटना के बाद यह भी खबर सामने आई कि रूसी सैनिकों ने अग्निशमन अभियानों को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन यूक्रेनी समाचार एजेंसियों की माने तो अब आग पर काबू पा लिया गया है।

बता दें कि यूक्रेन रूस के बीच जारी जंग में इस घटना के बाद यूक्रेन के एक मंत्री ने बताया कि यह विस्फोट ‘चेरनोबिल से 10 गुना अधिक तीव्रता’ का रहा। इन्ही घटनाक्रमों के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई उनकी बातचीत में पुतिन ने पूरे यूक्रेन पर कब्जे का इरादा जताया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ चली लगभग 90 मिनट की बातचीत में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी है।

Related Articles

Back to top button