मध्यप्रदेश में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत पर बागपत के पूर्व फौजी का अनोखा प्रदर्शन, मध्यप्रदेश सरकार को भेजा एक शुद्ध घड़ा पानी

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी दर्दनाक हादसे के खिलाफ यूपी के बागपत से एक पूर्व फौजी सुभाष कश्यप ने अनोखा अनोखा प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार को घेरा। पूर्व फौजी सुभाष कश्यप अपने सिर पर एक शुद्ध पानी का घड़ा लेकर बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचा। पूर्व फौजी की पानी के घड़े को अपने सिर पर रखकर कलेक्ट्रेट की परिक्रमा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। और मध्यप्रदेश सरकार के नाम बागपत कलेक्ट्रेट प्रभारी मनीष यादव को शुद्ध पानी का घड़ा और ज्ञापन सौंपा।

बागपत के पूर्व फौजी सुभाष कश्यप ने सरकार की जल व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सिर पर शुद्ध पानी से भरा घड़ा रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार ने पारंपरिक रूप से जल शुद्धिकरण का कार्य करने वाले कश्यप समाज का काम छीन लिया, जिसका नतीजा यह है कि आज देश की जनता को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
पूर्व फौजी सुभाष ने विरोध के ज़रिए इंदौर सरकार को शुद्ध पानी भेजा और मध्यप्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन बागपत कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी मनीष यादव को सौंपा।

वहीं प्रदर्शन कर रहे पूर्व फौजी सुभाष कश्यप ने बताया कि, कश्यप समाज का जो काम था, शुद्ध पानी पिलाना और डोली पहुंचे। आज सरकार ने हमारा काम छीन लिया हैं। और देश की जनता को दूषित पानी पिलाने का काम कर रही हैं। जब तक हमारे समाज ने लोगों को शुद्ध पानी पिलाया और डोलियां उठाई जब तक कोई शिकायत नहीं आई हैं। लेकिन जब से भाजपा सरकारी आई हैं, अब देश में बेटी छुपाने का अभियान चलने को जरूरत है। हर जगह बेटियों की बेकाद्री हो रही हैं, लोग उनको देखकर हंसते हैं और गलत कमेंट करते हैं। मध्यप्रदेश में 16 लोगों की मौत हो गई, लेकिन भाजपा सरकार को कोई भी फर्क नहीं पड़ता हैं। आज भाजपा सरकार पर शरमा आ रही हैं, अब देश में बेटी बचाओ के अभियान को छोड़कर सरकार बेटी छुपाओ अभियान चला ले। और मध्यप्रदेश सरकार को लोगों को दूषित पानी पिलाकर मार रही हैं, में उनके लिए आज बागपत डीएम अस्मिता लाल के माध्यम से एक शुद्ध पानी का घड़ा भेज रहा हु। सरकार इस शुद्ध जल को वहां को जनता को पिला दे, जिससे कि उनके कुछ पाप धूल जाए।

Related Articles

Back to top button