कोचिंग के लिए निकली युवती की संदिग्ध हालात में मौत, दोस्त पर रेप और हत्या का आरोप

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के बिकम्पुर इलाके में रविवार को एक 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का शव उसके दोस्त के कमरे में मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने युवती के दोस्त पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है।

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के बिकम्पुर इलाके में रविवार को एक 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का शव उसके दोस्त के कमरे में मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने युवती के दोस्त पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती शनिवार सुबह करीब 10 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में खबर मिली कि उसका शव दोस्त के कमरे में बेड पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। युवती वजीर हसन रोड क्षेत्र की रहने वाली थी।

परिजनों का आरोप है कि उसकी रेप के बाद हत्या की गई है और आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है और युवती के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button