दशहरे में पथराव, अब लक्ष्मी प्रतिमा पर फूलों की बारिश, कुशीनगर में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की झलक

दशहरे के दौरान छावनी मोहल्ले में ही दुर्गा प्रतिमा के दौरान पथराव की घटना जैसे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटना हुई थी।

बहराइच में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामाजिक सौहार्द की मिशाल पेश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, जिले में गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली है। मुस्लिम समुदायक के लोगों ने लक्ष्मी प्रतिमा लेकर जा रहे हिंदु समुदाय के लोगों का स्वागत किया गया है।

पेश की गई गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल

पडरौना कोतवाली छावनी मुहल्ले में गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर लक्ष्मी प्रतिमा पर फूल बरसाए। साथ ही प्रतिमा ले जा रहे लोगों को गुलाब का फूल देने के साथ फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।

दशहरे में दुर्गा प्रतिमा पर हुआ था पथराव

हालांकि, दशहरे के दौरान छावनी मोहल्ले में ही दुर्गा प्रतिमा के दौरान पथराव की घटना जैसे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटना हुई थी। जिसके कारण दोनों समुदायों के बीच विवाद और मारपीट हो गई थी। लेकिन सोमवार को उसी छावनी मोहल्ले में प्रतिमा पर फूलों की बारिश कर सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने का काम किया गया।

Related Articles

Back to top button