
अयोध्याः अयोध्या में हो रहे प्राण- प्रतिषठा समारोह को लेकर पूरे शहर में तरह- तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की तैयारी हो रही है। इसी क्रम में कलाकारों का महा सम्मेलन भी होना है। सभी कलाकार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में प्रस्तुति देंगे। कलाकारों में अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, ए आर रहमान, सोनू निगम, कन्हैया मित्तल, गायिका ऋचा शर्मा,तृप्ति शाक्य, उज्जैन के शर्मा बंधु का नाम भी शामिल है। सभी कलाकार प्राण- प्रतिष्ठा के मौके पर निःशुल्क प्रस्तुति देंगे।
1111 शंखनाद का एक साथ आयोजन, बनेगा वर्ल्ड रिकार्ड
22 जनवरी को अयोध्या में एक साथ 1111 शंखनाद किये जायेंगे। शंखनाद के कार्यक्रम को गिनीज़ बुक वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराएगा जाएगा। गंगा आरती की तर्ज़ पर सरयू आरती का भी आयोजन शुरु किया जायेगा। बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में शोभा यात्रा का होगा आयोजन होना है। शोभा यात्रा का आयोजन पीएम की उपस्थिति में होना है। इस शोभा यात्रा में 300 कलाकार शिरकत करेंगे। अयोध्या के साथ प्रदेश भर में 22 जनवरी को वृहद् कार्यक्रम का आयोजन होगा।
अयोध्या- अयोध्या में कलाकारों का होगा महा सम्मेलन, देश के कई बड़े कलाकार अयोध्या में देंगे अपनी प्रस्तुति
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 9, 2024
➡कलाकार निःशुल्क अयोध्या में देंगे अपनी प्रस्तुति
➡राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में प्रस्तुति देंगे
➡समारोह के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंचेंगे अयोध्या… pic.twitter.com/sXyDXsL32K
अयोध्या में विदेशों की राम लीला का आयोजन होगा। दीप प्रज्वलन का दीपोत्सव का वृहद् कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। 5 करोड़ आवासों में भी दीप प्रज्वलन किया जाएगा। प्रदेश भर के ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों दीप प्रज्वलन किया जायेगा।









