नए संसद भवन के उद्घाटन पर छिड़ा महासंग्राम, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला !

नए संसद भवन के उद्घाटन के उद्घाटन पर हो रही सियासत कम नहीं हो रही है. विपक्ष पीएम मोदी के द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन करने का विरोध कर रहा है.

दिल्ली; नए संसद भवन के उद्घाटन पर हो रही सियासत कम नहीं हो रही है. विपक्ष पीएम मोदी के द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने पर विरोध कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम के बजाए राष्ट्रपति से करवाना चाहिए. इस मांग को लेकर विपक्ष लामबंद है, और उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार पर अड़ा है.

लेकिन अब नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. SC में एक याचिका दायर कर संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के बजाए राष्ट्रपति से करवाने की मांग की गई है. गौरतलब है कि संसद भवन का उद्घाटन 28 मार्च को होना है. इसको लेकर सरकार आमंत्रण पत्र बांट रही है. लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति को ना बुलाना उनका अपमान है.

वहीं, ओवैसी ने इस मामले को लेकर एक प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री जी को उद्घाटन नहीं करना चाहिए. उनके बजाए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा संसद का उद्घाटन कराया जाना चाहिए, अब तक कांग्रेस, सपा, डीएमके, आरजेडी, आम आदमी पार्टी सहित कई दल पीएम मोदी द्वारा संसद भवन का उद्घाटन करने पर आपत्ति जता चुके हैं.

Related Articles

Back to top button