
दिल्ली; नए संसद भवन के उद्घाटन पर हो रही सियासत कम नहीं हो रही है. विपक्ष पीएम मोदी के द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने पर विरोध कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम के बजाए राष्ट्रपति से करवाना चाहिए. इस मांग को लेकर विपक्ष लामबंद है, और उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार पर अड़ा है.
दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संसद भवन उद्घाटन का मामला,याचिका में राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग,नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर SC में याचिका.#Delhi pic.twitter.com/UhUsKVMSWQ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 25, 2023
लेकिन अब नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. SC में एक याचिका दायर कर संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के बजाए राष्ट्रपति से करवाने की मांग की गई है. गौरतलब है कि संसद भवन का उद्घाटन 28 मार्च को होना है. इसको लेकर सरकार आमंत्रण पत्र बांट रही है. लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति को ना बुलाना उनका अपमान है.
वहीं, ओवैसी ने इस मामले को लेकर एक प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री जी को उद्घाटन नहीं करना चाहिए. उनके बजाए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा संसद का उद्घाटन कराया जाना चाहिए, अब तक कांग्रेस, सपा, डीएमके, आरजेडी, आम आदमी पार्टी सहित कई दल पीएम मोदी द्वारा संसद भवन का उद्घाटन करने पर आपत्ति जता चुके हैं.