Deputy CM और नेता प्रतिपक्ष के बीच सदन में तीखी तकरार, पाठक बोले- अखिलेश की भाषा सड़कछाप तो अखिलेश नें कहा- डिप्टी CM दें इस्तीफा

विधान सभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था. इस सत्र में हंगामें के आसार पहले से थे जो आज सही साबित हुआ. आज सदन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली है.

Desk: विधान सभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था. इस सत्र में हंगामें के आसार पहले से थे जो आज सही साबित हुआ. आज सदन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली है.अखिलेश के कल के झोलाछाप वाले बयान पर ब्रजेश पाठक भड़क उठे. दरअसल सदन में कल पूछे गए अखिलेश यादव के सवालों का जवाब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दे रह थे.

जिसके बाद सदन में पाठक और सपा विधायकों में जमकर नोकझोंक हुई. ब्रजेश पाठक और सपा विधायकों के बीच कहासुनी भी हुई. आलम ये रहा कि सदन में आज कई बार असहज स्थिति पैदा हुई. ब्रजेश पाठक के बयान पर विपक्ष ने सदन वॉकआउट कर दिया. ब्रजेश पाठक ने सपा कार्यकाल पर जमकर आरोप लगाए. डिप्टी सीएम नें कहा कि अखिलेश के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में भ्रष्टाचार था. अखिलेश यादव की भाषा सड़कछाप है. डिप्टी सीएम नें कहा कि सदन में विपक्ष के नेता झूठ बोल रहे हैं. सपा के लोगों में सुनने की क्षमता नहीं है. समाजवादी पार्टी के लोग भगोड़ा हैं.

वहीं पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष नें कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम में तालमेल नहीं है. सीएम के बयान के बाद डिप्टी सीएम का बयान क्यों. सरकार का आपस में तालमेल ही नहीं है. जब सीएम ने बयान दिया तब डिप्टी सीएम क्यों बोलेंगे. छापा मारने के बाद जो शर्मिंदा हैं वो इस्तीफा दें. साथ ही विपक्ष नें सदन से वॉकआउट किया.

Related Articles

Back to top button