वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा बटोगे, तो कटोगे के नारे के बाद लगातार समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल इसके विरोध में खड़ी हो गई है। इस स्लोगन को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपना स्लोगन “मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे” का देकर बीजेपी पर कटाक्ष किया। इन सबके बीच अब हिंदुओं के जाति को लेकर एक होर्डिंग धर्म की नगरी काशी में जारी किया गया है। इस होर्डिंग में “हिंदू जाति में बंटेंगे, तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे” फैसला आपका… लिखा गया है। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पास लगा यह होर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह होर्डिंग भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा वाराणसी के पदाधिकारियों के द्वारा लगाया गया है।
शहर में चर्चा का विषय बना होर्डिंग, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को दर्शाया
वाराणसी में हिंदुओं जाति में बंटेंगे, तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे का होर्डिंग वाराणसी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस होर्डिंग को लगवाने वाले वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री विवेक सिंह ने बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को दर्शाए जाने की बात कही है। होर्डिंग में पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विवेक सिंह ने खुद की तस्वीर लगाई है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जाति में बांटा गया है, यही वजह है कि हिंदू कमजोर हो गए है और संगठित नहीं है। बांग्लादेश में हिंदुओं में एकजुटता ना होने की वजह से काफी अत्याचार हुआ। ऐसा भारत में ना हो इस लिए हिंदुओं को जागृत किया जा रहा है, कि वह यदि जाति में बंटेंगे,तो बांग्लादेश की तरह कही भी उनके ऊपर अत्याचार हो सकता है। अब फैसला उन्हें करना है, कि उन्हें जाति में बंटकर रहना है या फिर एक साथ संगठित होकर।