बस्ती जनपद के हर्रैया थाना क्षेत्र के हाईवे पर बिहरा गांव के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहाँ तेज रफ्तार मवेशियों से भरे ट्रक व अज्ञात रोडवेज बस से ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गई मौके पर ट्रक में ला दे गए करीब 49 मवेशियों में से 4 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही ट्रक पर सवार एक व्यक्ति जो व्यापारी था मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसकी पहचान बाराबंकी जिले के निवासी अफ़्जल 38 पुत्र असलम के रूप में हुई।
हादसे के बाद आसपास गांव लोग ट्रक पलटने की आवाज सुनकर की बचाओ बचाओ की गुहार लगाकर हाईवे की तरफ दौड़ पडे मौके पर पहुँचे लोगो ने ट्रक में फंसे जानवरों को निकालने के साथ राहत बचाव कार्य में जुट गए सूचना पर पहुंची कप्तानगंज व हर्रैया थाने की पुलिस एनएचआई कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे घायल पशुओं के इलाज के लिए दो डॉक्टरों की टीम आनन-फानन में मौके पर पहाड़ घायल पशुओं के इलाज में जुट गई।
घटना की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर भी पहुंची और गौवंश के बचाव कार्य का निरीक्षण किया वहीं हरैया पुलिस ने व्यापारी के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।