
मेरठ में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में मां बेटे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हादसा जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव के पास हुआ। बाइक सवार को कुचलते हुए कार हाईवे पर पलट कर 8 फीट गहरी खाई में जा गिरी बताया जाता है। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि हाईवे पर कई बार पलटते हुए खेत में जा गिरी हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हैं।
जिनका उपचार चल रहा है वहीं हादसे में कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए सूचना पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई मरने वाले चारों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बागपत के रहने वाले भूषण अपने परिवार के साथ क्रेटा कार से मेरठ से बागपत की तरफ जा रहे थे।
कार में परिवार के 4 लोग सवार थे वही बाइक पर मां बेटे सवार थे अनुज और सरोज मां बेटे थे कार सवारों में हादसे में पत्नी की मौत हो गई पति घायल है हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन पहुंचकर लोगों को कार से बाहर निकाला मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का अस्पताल भेजा और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मारी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 2 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है हादसे की असल वजह का पता घायलों के होश में आने के बाद ही पता लग पाएंगे।









