आगरा में नकली दवाओं का बड़ा खेल बेनकाब, करोड़ों की दवाएं बरामद

आगरा: शहर में नकली दवाओं की काली कमाई का बड़ा खेल सामने आया है। ड्रग विभाग की 24 घंटे से चल रही कार्रवाई में अब तक करीब एक करोड़ रुपये की नकली दवाएं बरामद की जा चुकी हैं।

माल चेन्नई से आया था और बिल लखनऊ की पार्टी के नाम से कटे हुए थे। मौके से टीम को 10 लाख रुपये का बिल भी मिला है। जांच में सामने आया कि इस पूरे खेल में बंसल मेडिकल और हेमा मेडिकल शामिल हैं।

ड्रग विभाग ने आगरा कैंट स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से लाए गए दवाओं के कंसाइनमेंट को गोदाम तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया। सनोफी कंपनी की एलग्रा 125 दवाओं का बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, एक तथाकथित एसोसिएशन का पदाधिकारी भी दवाओं और पकड़े गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश में सक्रिय नजर आया। ड्रग विभाग की कार्रवाई अभी जारी है और संभावना जताई जा रही है कि इस जांच में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

इस कार्रवाई के बाद शहर में नकली दवाओं की तस्करी पर नजर रखने की संभावना बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई होगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button