काशी में लोक आस्था के महापर्व पर उमड़ा आस्थावानों का जनसैलाब, मां गंगा के तट पर मनाया गया छठ का पर्व…

वाराणसी। कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को लोक आस्था का महापर्व डाला छठ का महापर्व धर्म की नगरी काशी में मनाया जा रहा है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में मां गंगा के किनारे लाखों की संख्या में आस्थावानों को जनसैलाब उमड़ा। सोमवार की दोपहर से ही गंगा किनारे पहुंची व्रती महिलाओं के साथ पुरुषों ने जल में खड़े होकर भगवान शुरू उपासना किया। शाम करीब 5:20 मिनट पर एक साथ आस्थावान लोगों के द्वारा डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। चार दिवसीय इस पर्व के पहले दिन की शुरुआत नहाए खाए से हुई, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सोमवार को उपासना करने वालो ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर मां छठी की पूजन किया। वाराणसी के गंगा घाट पर रातभर उपासना करने वाले आस्थावान उगते हुए सूर्य का इंतजार में बैठे है। चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे का कठिन व्रत पूरा होगा।

गंगा घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सभी अधिकारी रहे मस्तैद…

गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम तैनात है। जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में बोट के माध्यम से चक्रमण कर लोगों की निगरानी में जुटे रहे, तो वही महिला पुलिस के साथ सुरक्षा की कई टीम आस्थावानों की सुरक्षा में लगी रही। भक्तों की सुरक्षा। और निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी पुलिस की टीम करती नजर आई।

Related Articles

Back to top button