Tech News: एक लिंक से जुड़ जाएंगे वीडियो काल पर, व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर

व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. इस एप को करोड़ों लोग प्रतिदिन यूज करते है. इस एप्लिकेशन में हमेंसा नए अपडेट आते रहते है. ये अपडेट एप्लीकेशन को और भी ज्यादा यूजर फ्रैंडली बनाते है.

Desk: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. इस एप को करोड़ों लोग प्रतिदिन यूज करते है. इस एप्लिकेशन में हमेंसा नए अपडेट आते रहते है. ये अपडेट एप्लीकेशन को और भी ज्यादा यूजर फ्रैंडली बनाते है. समय समय पर व्हाट्सएप अपडेट के माध्यम से कुछ नए अनुभव अपनें यूजर्स को देता है. इसी कड़ी में एक और नया फीचर जल्द ही इस ऐप में देखने को मिलने जा रहा है. व्हाट्सऐप जल्द ही ग्रुप कालिंग के लिए नए फीचर लाने जा रहा है. जिसमें यूजर सिर्फ एक लिंक के माध्यम से वीडियो कालिंग कर सकेंगे. माना जा रहा है कि ये फीचर आनें वाले इस हफ्ते में यूजर्स को मिलनें लगेगा.

व्हाट्सएप इस फीचर को लेकर काम कर रहा है. और जल्द ही यूजर्स को इसका लाभ भी मिलना शुरु हो जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक क्लिक के माध्यम से एक लिंक जेनेरेट कर सकेगा और और उसे भेज सकेगा जिसके साथ वो वीडियो कालिंग करना चाहता है. आए हुए लिंक पर क्लिक करनें के साथ ही वीडियो कालिंग शुरु भी हो जाएगी. इस फीचर के माध्यम से उनको भी इस ग्रुप कालिंग में जोड़ा जा सकता है जिनके कांटैक्ट्स हमने अपने फोन में नही सेव किए है.

इस फीचर को लेकर खुद व्हाटस्एप ने जानकारी दी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस फीचर का लाभ लोगों को मिलनें लगेगा. आपको बता दें कि ये फीचर बिल्कुल गुगल मीट जैसे काम करेगा. इसमें सिर्फ एक लिंक क्रिएक के साथ ही लोगों को वीडियो काल पर जोड़ा जा सकेगा. इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स आराम से बिना काल किए ही वीडियो काल पर जुड़ सकेंगे. कुछ दिनों के भीतर ही नया अपडेट देखने को मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button