Trending

Team India के चैंपियन की ज़िंदगी में आई नन्हीं खुशी! देखिए पहली फैमिली फोटो

जहीर उनसे बात करने में थोड़ा झिझकते थे। उन्होंने कहा कि जहीर ने उनके बारे में पहले से कुछ धारणा बना रखी थी, लेकिन अभिनेता अंगद बेदी ने..

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज़ जहीर खान और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के घर नन्हा मेहमान आया है। इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है कि उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे का प्यारा नाम भी बताया है – फतेहसिंह खान।

सागरिका और जहीर ने एक खूबसूरत फैमिली फोटो पोस्ट की है, जिसमें जहीर अपने बेटे को गोद में लिए हुए नज़र आ रहे हैं और सागरिका, प्यार से जहीर के कंधों पर हाथ रखे हुए मुस्कुरा रही हैं। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है।

शादी और रिश्ते का सफर

जहीर और सागरिका की प्रेम कहानी 2016 में चर्चा में आई, जब दोनों ने युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। इसके बाद 2017 में दोनों ने सगाई की और उसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

सागरिका ने बताई अपनी लव स्टोरी

हाल ही में सागरिका ने एक इंटरव्यू में अपनी और जहीर की लव स्टोरी पर बात करते हुए खुलासा किया कि शुरुआत में जहीर उनसे बात करने में थोड़ा झिझकते थे। उन्होंने कहा कि जहीर ने उनके बारे में पहले से कुछ धारणा बना रखी थी, लेकिन अभिनेता अंगद बेदी ने दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत करवाने में मदद की।

सागरिका ने हंसते हुए बताया, “शुरुआत में वो मुझसे बात नहीं करते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं उस तरह की लड़की हूं जिससे तभी बात करनी चाहिए जब आप सीरियस हों। लेकिन फिर चीजें आगे बढ़ीं और अब हम यहां हैं – एक छोटे से फरिश्ते के माता-पिता बनकर।”

फैंस और सेलेब्स की ओर से इस जोड़ी को ढेरों शुभकामनाएं और प्यार मिल रहा है। क्रिकेट और बॉलीवुड की ये जोड़ी अब पैरेंटहुड के खूबसूरत सफर पर निकल पड़ी है।

Related Articles

Back to top button