देश के किसानो के खाते में आज आएंगे खटाखट पैसे, काशी से पीएम मोदी देंगे किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीत लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे के दौरान किसानों के खाते में जहां एक तरफ खटाखट किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त के पैसे देंगे, तो वही किसानो से संवाद भी करेंगे। जबकि लोकसभा चुनाव में तीसरी बार काशी से सांसद चुने जाने पर काशी की जनता का भी पीएम मोदी आभार व्यक्त करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मां गंगा की नित्य संध्या दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती में शामिल होंगे और विश्वनाथ धाम पहुंच बाबा श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे।

देश के किसानों को 20 हजार करोड़ का मिलेगा तोहफा, कार्यक्रम में केसरिया पगड़ी पहन शामिल होंगे हजारों किसान

मेंहदीगंज में पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम में बीजेपी किसान मोर्चा ने किसानों के लिए केसरिया पगड़ी का इंतजाम किया है। बीजेपी का दवा है, कि पीएम के कार्यक्रम में करीब 50 हजार किसान शामिल होंगे। पीएम कार्यक्रम स्थल पर कुछ किसानों से संवाद करेंगे, तो वही किसान सम्मान निधि के 17 वीं किस्त के रूप में करीब 9.26 लाख किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी में करीब 4:30 बजे पहुंचेंगे। पीएम मोदी मेहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वाराणसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। पीएम हेलीपैड से मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट आएंगे और वहां से पीएम बाबा श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने विश्वनाथ धाम पहुंचे। विश्वनाथ धाम में पूजन के पश्चात रात्रि विश्राम के लिए पीएम बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी का होगा ग्रैंड स्वागत, जनप्रतिनिधियों के साथ जनता करेंगी पुष्पवर्षा

वाराणसी में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के पश्चात पीएम मोदी का आज पहला वाराणसी दौरा है। ऐसे में बीजेपी में पीएम मोदी के ग्रैंड स्वागत की तैयारी कर रखी है। पीएम मोदी के स्वागत में जहां एक तरफ शहर के तमाम चौराहों को सजाया संवारा गया है, तो वही पुलिस लाइन हेलीपैड से विश्वनाथ मंदिर तक पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा की खास तैयारी है। पुलिस लाइन से विश्वनाथ धाम तक जगह -जगह पीएम मोदी के स्वागत में वाराणसी के जनप्रतिनिधि और बीजेपी नेता काशी की जनता के साथ पीएम मोदी का शंखनाद के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत करेगी। चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी के प्रथम काशी स्वागत में काशी में हजारों होर्डिंग और बीजेपी के झंडे लगाए गए है।

Related Articles

Back to top button