
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार (11 मई) की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही एक मालगाड़ी अचानक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने पुल पर पहुंचते ही दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन की कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना को देखकर आसपास मौजूद राहगीरों में भय का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर और इंजीनियरों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद कपलिंग को दोबारा जोड़ा गया।
स्थानीय निवासी शोभित कुमार के मुताबिक, ट्रेन के चार से पांच डिब्बे अचानक पुल पर ही खड़े रह गए, जबकि इंजन अन्य डिब्बों के साथ आगे निकल गया। करीब आधे घंटे तक पुल पर डिब्बे खड़े रहे और गार्ड रेलवे अधिकारियों से लगातार संपर्क करता रहा।
रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कपलिंग जोड़ी और गाड़ी को मुरादाबाद जंक्शन के लिए रवाना किया। बताया गया कि यह मालगाड़ी बिहार से मुरादाबाद आ रही थी। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह बाधित रहा, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।








