
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिजिटल अरेस्ट का एक मामला सामने आया है। जहां एक युवती को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। जिसमें सबसे पहले उसे एक अंजान नंबर से कॉल किया गया। उसके बाद खुद को TRAI का कर्मचारी बताकर युवती पर आरोप लगाया कि वो दो सिम इस्तेमाल कर रहीं हैं। जिनमें से एक का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।
फेक पुलिस ऑफिसर से भी कराई बात
बता दें मामले में एक फेक पुलिस ऑफिसर को कॉल ट्रांसफर करके भी बात कराई गई। जहां विक्टिम युवती से फर्जी पूछताछ की गई। ठगों ने युवती को खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। उससे कहा कि उसके सिम का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है और इसी सिलसिले में उससे पूछताछ करना चाहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक युवती को करीब-करीब 2 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा फिर उससे 1.24 लाख रूपए खाते में ट्रांस्फर कराए।









