”व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता हैं”…प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव का पलटवार

सरकार अन्याय कर रही इसलिए कोर्ट से डांट पड़ी है. पुलिस छापे मारती थी आज पुलिस पर छापे पड़ रहे है. सीएम की योग्यता की परीक्षा करनी पड़ेगी.

लखनऊ- सपा प्रमख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. और कई अहम बातें भी कहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी बीजेपी की नाकामी है. खजांची का जन्मदिन BJP को मनाना चाहिए.

‘बड़े संत ज्यादा नहीं बोलते, भाषा का ख्याल रखना चाहिए’. ये आजादी का नहीं बर्बादी का अमृत काल चल रहा है. इस सरकार के अंग्रेजों जैसे विचार हैं.

‘ये पहले बोरी में चोरी करते थे अब बोरी ही चोरी कर रहे हैं’.खाद माफिया के साथ मिलकर BJP गड़बड़ कर रही है. लगता है डबल इंजन एक दूसरे को खींच रहे हैं. यूपी में सत्ता और शक्ति का गलत प्रयोग किया है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार अन्याय कर रही इसलिए कोर्ट से डांट पड़ी है. पुलिस छापे मारती थी आज पुलिस पर छापे पड़ रहे है. सीएम की योग्यता की परीक्षा करनी पड़ेगी. व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता हैं.जो जितना बड़ा संत होता हैं वो कम बोलता है. सरकार चलाने वाले बुलडोजर चला रहे हैं.

Related Articles

Back to top button