लखनऊ में सिलेंडर फटने से जुबैर की मौत, लोगों ने बताया- अवैध पटाखे के चलते हुआ ब्लास्ट, CM ने जताया दुःख…

स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि अवैध पटाखे के चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देर शाम राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना अंतर्गत बरगदी गांव में सिलेंडर फटने से 30 वर्षीय जुबैर पुत्र खलील की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

सोमवार को देर रात राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना अंतर्गत बरगदी गांव में सिलेंडर फटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सौ सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया.

कुछ स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि अवैध पटाखे के चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देर शाम राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना अंतर्गत बरगदी गांव में सिलेंडर फटने से 30 वर्षीय जुबैर पुत्र खलील की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सलमान पुत्र शाहीद, सैफ पुत्र असलम, समर पुत्र सलमान, शबनम पत्नी असलम और जाकिरा पत्नी स्व. खलील गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक जुबैर पुत्र खलील के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें के लिए भेज दिया है. बता दें कि हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया और त्वरित संज्ञान लेते हुए DM एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button