
पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार शाम एक छह मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो घायल हैं। आशंका है कि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं। मौके पर एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। पुलिस को सूचना मिलने पर राहत और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था और धूल भरी तेज आंधी के चलते यह गिर गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें रात करीब 2:50 बजे मकान ढहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पूरी इमारत जमींदोज मिली। बचाव दल को सूचना मिली है कि मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तत्परता से जारी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि इमारत में दो पुरुष और उनकी दो बहुएं रहती थीं। दोनों बहुओं के तीन-तीन बच्चे भी हैं, लेकिन अभी उनका कोई अता-पता नहीं है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।









