West Bengal: बीरभूम जिले के कोयला खदान में हुई भयंकर हादसा, सात मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रुप से घायल

कोयला खदान में किस वजह से विस्फोट हुआ है। इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारी हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक कोयला खदान में अचानक धमाका हुआ। जिसकी वजह से खदान में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल, घटनास्थल पर प्रशासनिक अमला पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गया है।

घायलों का इलाज जारी

पूरा मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के खोराशोल ब्लॉक के लोकपुर थाना अंतर्गत वादुलिया गांव की है। जहां गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (जीएमपीएल) कोयला खदान में अचानक विस्फोट हो गया। जानकारी के मुताबिक खदान में क्रशिंग के दौरान यह हादसा हुआ। जिसकी वजह से करीब सात लोगों की तुरंत मौत हो गई और कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय और आपातकालीन प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। इस दौरान मजदूरों को रेस्क्यू किया जा रहा है। साथ ही घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

जांच पड़ताल में जुटा प्रशासन

कोयला खदान में किस वजह से विस्फोट हुआ है। इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारी हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले के नलहाटी थाना इलाके के महेश गुड़िया गांव में स्थित पत्थर खदान में एक बड़ा हादसा हुआ था। इस दौरान पत्थर धंसने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button