सामने आई एक अनोखी शादी, दूल्हा बना कुत्ता टॉमी, जेली बनी दुल्हन, दावत के साथ सम्पन्न हुयी शादी !

अलीगढ़ में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें टॉमी दूल्हा बना और जेली दुल्हन बनी। दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को स्वीकार...

अलीगढ़ में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें टॉमी दूल्हा बना और जेली दुल्हन बनी। दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को स्वीकार किया। घराती व बारातियों ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया और देसी घी की दावत खाई। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिले में बनी हुई है।

अलीगढ़ का दूल्हा और अतरौली की दुल्हन

अलीगढ़ के सुखरवी गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी के आठ माह का पालतू कुत्ता टॉमी है, जिसका रिश्ता रायपुर ओई निवासी टिकरी निवासी डॉ. रामप्रकाश सिंह की सात माह की मादा कुत्ते जेली से तय हो गया था। डॉ रामप्रकाश सिंह टॉमी को अपनी जेली के लिए देखने के लिए सुखरावली आए और उनकी शादी की व्यवस्था की। टॉमी और जेली की शादी 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन तय हुई है।

टॉमी का तिलक समारोह

मकर संक्रांति पर उनकी उनकी शादी का शुभ कार्य किया गया। टिकरी का वधू पक्ष रायपुर ओई जेली से सुखरावली पहुंचा। सुबह आचार्य जितेंद्र शर्मा ने सबसे पहले हवन किया, फिर टॉमी का तिलक कराया। जेली की तरफ से आए लोगों ने टॉमी को तिलक लगाया। इसके बाद टॉमी और जेली की शादी की तैयारियां शुरू हो गईं।

टॉमी दूल्हा बन गया और जेली दुल्हन बन गई, बारात

दोपहर में टॉमी को फूलों की माला पहनाकर दूल्हा बनाया गया। ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की बारात धूमधाम से चली। दूल्हे के रूप में टॉमी आगे चल रहा था, उसके पीछे औरतें, पुरुष और बच्चे बारात में जमकर नाच रहे थे। बारात विवाह स्थल पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button