सड़क सुरक्षा का अनोखा संदेश, नियम मानने वालों को गुलाब, तोड़ने वालों को चेतावनी

साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई और कहा कि शायद आप लोगों को अपने परिवार की चिंता नहीं है इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों को अनदेखा कर रहे है ।

पीलीभीत में ARTO वीरेंद्र सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया दरअसल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया । शहर के टनकपुर पीलीभीत मार्ग पर गौहनिया चौराहा पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

सीट बेल्ट, हेलमेट चालकों को गुलाब गिफ्ट कर सराहा

हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया । साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई और कहा कि शायद आप लोगों को अपने परिवार की चिंता नहीं है इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों को अनदेखा कर रहे है ।

नियम तोड़ने वालों की गाड़ियों पर चिपकाए गए स्टीकर

उधर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत स्टीकर पर लिखा संदेश “मुझे परिवार की चिंता नहीं, इसलिए हेलमेट नहीं लगाया” अभियान के दौरान ARTO वीरेंद्र सिंह, PTO, TSI राघवेंद्र और सीओ रहे मौजूद । अधिकारियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट को जीवन रक्षक बताते हुए नियमों के पालन की अपील की ।

एक माह चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान : ARTO

ARTO वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है । आमजन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की जा रही है साथ ही नियमों को तोड़ने वालो को सख्त चेतावनी भी दी जा रही है ।

रिपोर्ट- हरिपाल

Related Articles

Back to top button