
Panipat Rape Case : हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन से आई ये खबर न सिर्फ डराती है, बल्कि हमारे समाज की संवेदनहीनता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। एक 35 वर्षीय महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप किया गया और दरिंदों ने इतना भी नहीं सोचा कि वो एक इंसान है. उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। जब वह खून से लथपथ रेलवे ट्रैक पर मिली, उसके पैर का हिस्सा कट चुका था… और उसका भरोसा इस दुनिया से शायद पूरी तरह टूट चुका था।
हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर जो उस महिला के साथ हुआ….वो पूरे देश को शर्मसार करने वाली है…इस मामले को जानकर लोगों के अंदर आक्रोश भरा हुआ है….आखिर जब से घटना घट रही थी तब ये रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस आखिर कहां बैठी हुई थी….इतनी बड़ी घटना हो गई और किसी का ध्यान तक नहीं गया….
घटना में कौन लोग शामिल?
जानकारी के मुताबिक महिला के साथ तीन दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया…
बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों की हलचल बढ़ गई है. पुलिस आसपास की दुकानों और स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि घटना से संबंधित कोई सुराग मिल सके. इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे घटना के समय ट्रेन की स्थिति और संदिग्धों की पहचान की जा सके.
इसी के साथ घटना के बाद पानीपत पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू की है और एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है.
अब सवाल ये है कि ऐसी भयानक घटना हो जाती है…और रेलवे प्रशासन को भनक तक नहीं लगती है..क्या यही है हमारा तंत्र? आज वो महिला रोहतक पीजीआई में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है, इस घटना ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठाया है? कि आखिर महिला सुरक्षित हैं तो फिर आखिर किस जगह?









