
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कोतवाली क्षेत्र शहांजहांपुर में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। पति से विवाद के बाद मायके में रह रही रंजना चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार रंजना की हत्या उसकी सहेली लाली के पति बंटी ने गला दबाकर की। हत्या के बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए रंजना के शव को 24 घंटे तक पंखे से लटकाकर रखा। इसके अगले दिन वह शव को ठिकाने लगाने के लिए पास ही एक बंद पड़े मकान में गड्ढा खोद रहा था, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बंटी भाग गया, लेकिन बाद में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
रंजना चौधरी की शादी करीब 10 वर्ष पहले अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के खेरिया खुर्द गांव में हुई थी। ससुराल में विवाद होने के बाद वह जहांगीरपुर के मोहल्ला कुम्हारान में किराए के मकान में रहती थी।
आरोपी बंटी की पत्नी पिछले छह महीनों से उसे छोड़कर दिल्ली में रह रही थी। बंटी को शक था कि उसकी पत्नी को रंजना ने उसके खिलाफ भड़काया है। इसी नाराज़गी में उसने मंगलवार को रंजना के घर में घुसकर अंगौछा से गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।









