वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कीड़ा, लाइसेंसधारी पर लगा 50 हजार जुर्माना

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में से एक है। किराए की अगर आप बात करेंगे तो कभी-कभी तो यही लगेगा जब इतना खर्च हो ही रहे है तो क्यों न फ्लाइट से ही ट्रैवल कर लिया जाए।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में से एक है। किराए की अगर आप बात करेंगे तो कभी-कभी तो यही लगेगा जब इतना खर्च हो ही रहे है तो क्यों न फ्लाइट से ही ट्रैवल कर लिया जाए। हालांकि आज ये मुद्दा नहीं है आज मुद्दा है कि एक बार फिर वंदे भारत के खाने में कीड़ा निकला है। जी हां इतने खर्च करके भारतीय रेलवे अगर आपको ऐसा खाना देगा तो किसी के भी मन में यही आएगा की ये फिजुल खर्ची ही है। बता दें पूरा मामला। तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस का है। ट्रेन संख्या 20666 में यात्रा कर रहे एक यात्री को नाश्ते में परोसे गए सांभर में कीड़ा मिला है। यात्रियों को ये नाश्ता मदुरई स्टेशन पर सर्व किया गया था। मदुरई स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्री ने इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई है।

नाश्ते को लेकर इस तरह की लापरवाही को लेकर रेलवे ने माफी मांगी है और लाइसेंसधारी के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा भी किया है। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ऑनबोर्ड मैनेजर, CIR और CCI और ACM ने बृंदावन फूड प्रोडक्ट्स की तरफ से प्रोवाइडेड फूड की जांच की है। जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश की जाएगी।

जांच में क्या सामने आया

जाचं करने पर खामियां भी सामने आई हैं। बता दें जांच में कर्मियों की लापरवाही साफतौर पर देखी जा सकती है। कैसरोल कंटेनर के ढक्कन से चिपका हुआ था, गंदगी भी थी। कर्मियों की लापरवाही और साफ-सफाई न होने पर उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। लाइसेंसधारी का लाइसेंस निरस्त कर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button