वाराणसी में पब की छत से गिरकर युवक की मौत, बाउंसरों पर हत्या का आरोप!

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शराब और सबाब का ऐसा खुमार की इसके चक्कर में 32 वर्षीय सूरज नामक युवक की मौत हो गई।

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शराब और सबाब का ऐसा खुमार की इसके चक्कर में 32 वर्षीय सूरज नामक युवक की मौत हो गई। वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के विनायक प्लाजा स्थित MY TABLE नामक पब की छत से गिरकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया। युवक की मौत से पहले उसकी पब के बाउंसरों से विवाद और मारपीट हुआ। इस घटना के कुछ घंटे बाद विनायक प्लाजा परिसर में युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि पब के छत से युवक की गिरकर मौत हुई, जब मृतक सूरज के परिजनों ने पब के बाउंसरों पर छत से फेंककर सूरज की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है, जबकि पब के CCTV कैमरे की जांच और पब के मैनेजर सहित वहां के स्टॉफ और बाउंसरों से पूछताछ में जुट गई है

जहां मिला शव वहां कि दिवाल पर लिखा खून से B2 शब्द, गुत्थी में उलझी पुलिस

वाराणसी के विनायक प्लाजा के 8वीं मंजिल से युवक की गिरकर हुई मौत की गुत्थी काफी उलझी हुई है। पब में शराब और सबाब नियमों की अनदेखी कर रात 11 बजे के बाद भी परोसे जाने का आरोप हमेशा से लगता रहा है, इसके बाद भी इस पर कार्रवाई न होने और अब युवक के हत्या जैसे आरोप ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़ा कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सूरज नामक युवक का जहां शव मिला है, वहां कि दिवाल पर B2 लिखा हुआ मिला है, इसका क्या मतलब है जांच किया जा रहा है।

युवक की मौत से पहले बाउंसरों से मारपीट, छेड़खानी का लगा आरोप

युवक की मौत के मामले को लेकर चेतगंज क्षेत्र के एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि पुलिस को रविवार की रात करीब 2:00 बजे शब मिलने कि सूचना मिली थी। मौके पर जाने पर युवक खून से लथपथ मृत अवस्था में मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक अपने दोस्त के साथ MY TABLE पहुंचा था और वहां शराब का सेवन किया। वहां के मैनेजर ने बताया कि युवक ने एक युवती से छेड़खानी की जब इसकी शिकायत मिली तो बाउंसरों ने युवक को बाहर निकाला। युवक और बाउंसरों के बीच उस समय विवाद हुआ। कुछ देर बाद युवक वहां से बाहर निकला और पब के छत पर जा पहुंचा और आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह छत से गिरकर या कूद गया होगा। फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी।

Related Articles

Back to top button