हरियाणा में आम आदमी पार्टी – कांग्रेस में नही बनी बात, AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में ...

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इससे पहले चर्चा थी कि हरियाणा में आप कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। लेकिन अब कांग्रेस के साथ बात न बनने पर आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।

पार्टी ने कलायत से अनुराग ढांढा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, समलखा से बिट्टू पहलवान, डबवाली से कुलदीप गदराना, भिवानी से इंदू शर्मा, रोहतक से विजेंद्र हुड्डा, मेहम से विकास नेहरा, रनिया से हैप्पी रनिया, उचाना कलां से पवन फौजी, असंध से अमनदीप जुंडला, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, बादली से रणवीर गुलिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नरनौल से रविंद्र मात्रू, सोहना से धर्मेंद्र खतना, बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार और नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह को टिकट दिया गया है।

किसे कहां से मिला टिकट

विधानसभा सीटउम्मीदवार के नाम
नारायणगढ़गुरपाल सिंह
कलायतअनुराग ढांडा
पुंडरीनरेंद्र शर्मा
घरौंदाजयपाल शर्मा
असंधअमनदीप जुंडला
समलखाबिट्टू पहलवान
उचाना कलांपवन फौजी
डबवालीकुलदीप गदराना
रनियाहैप्पी रनिया
भिवानीइंदू शर्मा
मेहमविकास नेहरा
रोहतकविजेंद्र हुड्डा
बहादुरगढ़कुलदीप चिकारा
बादलीरणवीर गुलिया
बेरीसोनू अहलावत शेरिया
महेंद्रगढ़मनीष यादव
नरनौलरविंद्र मात्रू
बादशाहपुरबीर सिंह सरपंच
सोहनाधर्मेंद्र खतना
बल्लभगढ़रविंद्र फौजदार

भाजपा-कांग्रेस पहले ही जारी कर चुके हैं सूची

बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने इससे पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। वहीं, कांग्रेस ने रविवार को देर रात दूसरी सूची घोषित करते हुए कुल 41 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर मतदान किया जाएगा। जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी।

Related Articles

Back to top button