NEET परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को लिया पत्र…

नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा करवाए गए NEET परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही विवाद में घिर गया है। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप के बाद अब यह मामला कोर्ट में पहुंचा, तो वही देशभर में परीक्षा के परिणाम के खिलाफ़ परीक्षार्थियों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा करवाए गए NEET परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही विवाद में घिर गया है। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप के बाद अब यह मामला कोर्ट में पहुंचा, तो वही देशभर में परीक्षा के परिणाम के खिलाफ़ परीक्षार्थियों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वाराणसी में नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी के पदाधिकारियों ने नीट परीक्षा के जरिए सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। आम आदमी पार्टी ने मांग किया कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों को सीबीआई जैसे उच्चस्तरीय जांच एजेंसियों से जांच करवाया जाए और परीक्षा को रद्द करते हुए परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रख पुनः परीक्षा करवाया जाए। अपनी मांगों और नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के आरोप को लेकर प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने NTA के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

परीक्षार्थियों के मांग के समर्थन में आम आदमी पार्टी

गौरतलब है, कि परीक्षा परिणाम आने के पश्चात एक ही सेंटर से टॉपर और एक जैसे अंक मिलने के साथ कई गड़बड़ियों के आरोप को लेकर NTA आशंकाओं के घेरे में है। ऐसे में वाराणसी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे भ्रष्टाचार का स्वरूप करार दिया है। वाराणसी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल और जिला महासचिव अखिलेश पांडे ने NTA पर देश के युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों को लेकर नेशनल टेस्ट एजेंसी से जब परीक्षार्थी सवाल कर रहे है, तो एजेंसी कोई भी सही जवाब नहीं दे पा रहा है। ऐसे में परीक्षा परिणाम पर और भी ज्यादा शक गहराता जा रहा है। नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ और परीक्षार्थियों के साथ आम आदमी पार्टी है। पदाधिकारियों परीक्षार्थियों के साथ नीट परीक्षा की गड़बड़ियों के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।

Related Articles

Back to top button