
डिजिटल डेस्क: देश में लोकसभा चुनाव होने के लिए अब कुछ ही दिन शेष है। इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में अपनी जीत को लेकर तैयारियों में जुट चुकी हैं। बयानों के जरिये विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही हैं। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए गुरुवार यानी 22 फरवरी को आम आदमी पार्टी की दिग्गज नेता आतिशी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बीजेपी सरकार पर खूब हमला किया। इस दौरान उनके एक दावे ने दिल्ली के सियासी गलियारे में भगदड़ मचा दी है।
INDIA गठबंधन नहीं छोड़ा तो CM केजरीवाल को कर लेंगे गिरफ्तार: AAP नेता आतिशी
दरअसल जांच एजेंसियों के दुर्पयोग का आरोप लगाते हुए AAP नेता आतिशी ने कहा कि, “आम आदमी पार्टी नेताओं के पास धमकी भरे मैसेज आए हैं कि अगर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने INDIA गठबंधन नहीं छोड़ा तो उनको सीबीआई का नोटिस आएगा और उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” आतिशी के इस आरोप के बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि, इस दौरान आतिशी ने INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में गठबंधन लगभग तय हो गया है। थोड़े दिनों में दोनों दल के नेता इसका औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं।
दिल्ली में गठबंधन तय: AAP नेता आतिशी
गुरुवार को AAP की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में मंत्री और पार्टी की नेता आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “अगर तुम ये सोच रहे हो की हमें गिरफ्तार करने की धमकी से डरा दोगे, तो बड़ी गलती कर रहे हो। अरविंद केजरीवाल किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। हमारे नेताओं को कल शाम से कई अलग-अलग लोगों से मैसेज मिला है। जिसमे कहा गया है कि शनिवार या सोमवार को अरविंद केजरीवाल को नोटिस आएगा और 3 दिन बाद उनकी गिरफ्तारी होगी। अगर तुम्हे गिरफ्तारी से अपने पार्टी संयोजक को बचाना है तो INDIA गठबंधन से पार्टी अलग हो जाए।









