
राहुल गांधी ने शुक्रवार को खुद पर ईडी की संभावित कार्रवाई के दावे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। इस दावे को लेकर INDIA गठबंधन के सहयोगी नेताओं के द्वारा प्रतिक्रिया दी जा रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय का भी बयान सामने आया है। गोपाल ने कहा कि राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता हैं और ये ख़बर इस बात को प्रमाणित करती है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या, संविधान ख़त्म करने और तानाशाही को स्थापित करने के अभियान को लोकसभा चुनाव में दोबारा सरकार बनाने के बाद भी जारी रखना चाहती है।
गोपाल राय ने कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र की हत्या करना, संविधान ख़त्म करना और तानाशाही को बंद करने का संदेश दिया था। जबकि भाजपा अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है।
आप नेता ने कहा कि भाजपा जिद पर अड़ी है, इसका पहला प्रमाण ये है कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट और ट्रायल कोर्ट से ज़मानत मिली है। लेकिन षडयंत्र के तहत CBI को बीच में फंसाकर उन्हें जेल में रखा गया। अगर भाजपा की ज़िद है कि लोकतंत्र और संविधान को ख़त्म करें तो फिर लोग चुप नहीं बैठेंगे।








