
दिल्ली; बुधवार की रात AAP नेता सत्येंद्र जैन चक्कर आने के कारण तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर पड़े. जिसके चलते वह घायल हो गए. तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया. फिलहाल डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे, और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी.बीते एक हफ़्ते में दूसरी बार सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
अपडेट- दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल से लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
दिल्ली | जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है: तिहाड़ जेल प्रशासन
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/W5WCHqxJuA
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. उन पर आय से अधिक संपत्ति व मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में जैन और उनकी पत्नी पूनम सहित अन्य पर मामला दर्ज है. उन पर आरोप है कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं या खरीदी थीं. इसी के चलते फिलहाल वह अभी जेल में बंद हैं.








